Emiway Bantai Tribute To Eminem
Tribute To Eminem lyrics

» Verse 1 «

पहले फटती थी चढ़ने मुझे स्टेज मे इतना सा था फॅन्सी शो में
शक्तिमान के भेस में लिया था मिक हाथ में
टीचर खड़ी थी साथ में मैं रोने लगा
टीचर बोली रू मत बेटा पकड़ी हूँ ना हाथ मैं
फिर बाद में दसवी में जब पड़ता था Jay Pol ने
बताया मुझे Eminem के बारे में नही पता था क्या होता है Rap
क्या Hip-Hop लेकिन ध्यान दिया मुझे मेरे Eminem के गाने ने
कॉलेज में जाता था लेकिन पूरा समय गाना सुनके मैं बिताता
Practical का बुक खाली रहता पीछे से भर जाता
टीचर क्लास से भागता बुक फाड़के लेकिन तेरा भाई झंडा गाडके
बैठ चुका था करूँगा Rap पढ़ुंगा Rap, बनूंगा Rapper
लेकिन मैं कहाँ पर खो चुका था मुझको खुदको नही खबर
MBBS करने निकला 12वी में था ये डर
तपक ना जाो लटक ना जाो भटक ना जाो वैच हुआ
खुद ही खुदसे मैने खुदके लिए खोदा था कुआ लेकिन मेरे कुए से निकला पानी
Rap करने लगा सबको बताने लगा कहानी
गाना लिखके अब्बा ने बोला गाने तेरे फिक्के
अँग्रेज़ी मे करेगा Rap नही चलेंगे सिक्के
फिर ठीक है अब्बा की बात सुन ली मैने
'और बंटाई' गाने के आज भी कितने फन है

» Chorus «

बोलो और बंटाई क्या बोलते तुम नास्टा पानी करके पीए
चाय में चीनी कम कोई मारे दम तो कोई चिलम
सब पुकारे एक ही नाम भोले बम बम
बोलो और बंटाई क्या बोलते तुम नास्टा पानी करके पीए
चाय में चीनी कम कोई मारे दम तो कोई चिलम
सब पुकारे एक ही नाम भोले बम बम

» Verse 2 «

I'm Back, I'm Back भाई तेरा डेरा है Comeback
जहाँ पे हम खाद जेया सब जा र्हे है बेटा बॅक बॅक
Snapback मेरे सर पे पब्लिक का होरेला Backpack
बदला लेने पे आते तो कर डालते सीधा Hijack
प्यार से रहते तो स्वाभाव पूरा शांत एडे चली करड़ेगा तो सीधा रज़ीनीकांत
एन्नाडा रसकला एक को ला या फिर जाके दस को ला
बात मेरे फुल वास्तव बोहट हार्ड, 50 तोला!
खो दिया खुदको मैं खुदके हू राहो पे बातों पे नई भरोसा है किताबों पे
जो मैने लिखा है पड़के सुना डू आज सबको बता डू यह दास्तान
चेहरे मेरे घेरे पड़े काफ़ी सारे दर्द से घेरे पड़े चेहरे मेरे बोहट सारे दर से
घर से निकलना मुश्किल है बातों से बुज़दिल है फोकट के
फोकट यह लोग बंदूक की गोली की तरह यह छोटे हैं
छोटी बातें और यह छोटी यह सोच तेरा भाई बूंब
फॅट ता मैं ज़ोर से करता मैं शोर कम
क्यूकी लोगो को कम समझ आता सब करते वादे पर कोई नही निभाता
आधी ज़िंदगी में Bata पे कटा Nike Adidas से मेरा अब हुआ नाता

» Chorus «

और बंटाई क्या बोलते तुम नास्टा पानी करके पीए
चाय में चीनी कम कोई मारे दम तो कोई चिलम
सब पुकारे एक ही नाम भोले बम बम
बोलो और बंटाई क्या बोलते तुम नास्टा पानी करके पीए
चाय में चीनी कम कोई मारे दम तो कोई चिलम
सब पुकारे एक ही नाम भोले बम बम
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
Pop
Pop
Rap
Rap
Rock
Rock
Rb
R&B
Country
Country